बिहार में मॉनसून एक बार फिर पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और राज्य भर में बारिश का सिलसिला तेज हो गया है.जिसके कारण 22 अगस्त से 24 अगस्त तक राज्य में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा. इस दौरान खासकर दक्षिणी और पूर्वी जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने खासतौर से किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खुले खेतों में काम करने से बचने और बारिश या वज्रपात के समय सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. सुनिए इसको लेकर मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने और क्या बताया..