देशभर के मौसम को लेकर बड़ी खबर..मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का ताजा अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक, अगले दो दिन तक देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान, तेज हवाएं और हल्की से तेज बारिश की संभावना है. वहीं, देश के कई हिस्सों में मॉनसून एक बार दोबारा एक्टिव हो गया है. ऐसे में देश के आधे से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. कई इलाकों में बाढ़ का कहर दिख रहा है, जिससे किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं.