बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग की तबाही के बाद अब राहत की खबर आई है. मौसम विभाग ने बताया है कि मिचौंग लैंडफॉल के बाद कमजोर पड़ गया है। इस तूफान ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में जमकर तबाही मचाई है। चेन्नई में चक्रवात के कारण आई बाढ़ में आने से 17 लोगों के मौत की खबर भी सामने आई है. कमजोर पड़ने के बाद भी मिचौंग के असर से कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ओडिशा और पूर्वी तेलंगाना और बंगाल में भारी बारिश के आसार हैं।