Heavy Rain In Tamilnadu: मिचौंग चक्रवात (Michaung Cyclone) इस समय बंगाल की खाड़ी के ऊपर रौद्र रूप लेता दिख रहा है और तेजी से आंध्र तट की ओर बढ़ रहा है. इस चक्रवाती तूफान के कल यानी मंगलवार दोपहर नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराने की आशंका है. इस दौरान 100 किलोमीटर से भी ज्यादा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं... पश्चिम बंगाल,आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, के तटीय इलाकों में इस तूफान का खतरा बढ़ गया है. इन इलाकों में भारी बारिश होगी... तटीय इलाकों में धारा 144 लागू है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.