यूपी के चंदौली में आम के बगीचे में इस वक्त पेड़ों पर लदे होने चाहिए थे. वो तैयार होने से पहली ही जमीन पर गिरे पड़े हैं. कारण है बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि. आसमानी आफत की वजह से एक तरफ जहां गेहूं, दलहन की फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं तेज आंधी की वजह से आम की फसल भी बर्बाद हुई हैं. आलम ये है कि लाखों रुपए लगाकर आम का बगीचा लेने वाले आम उत्पादक किसान अब त्राहिमाम करने लगे हैं. पिछले साल आम की अच्छी पैदावार नहीं हुई थी. लेकिन इस बार पेड़ों में अच्छी तादाद में आम आए थे. किसानों को उम्मीद जगी थी कि वो इस बार पिछले साल का घाटा भी पूरा कर लेंगे... लेकिन कुदरत को शायद कुछ और ही मंजूर था. मौसम ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया. तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि में पेड़ पर लगे आम के फल जमीन पर गिर गए. अब किसान आम के फलों को बाजार में कौड़ी के भाव बेचने को मजबूर हैं.