देशभर के मौसम को लेकर बड़ी खबर...मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 27 और 28 अक्टूबर के बीच दिल्ली में एक या दो बार बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते की शुरुआत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी मैदानों के पास पहुंच रहा है. वहीं अगर बात उत्तर प्रदेश की करें तो आने वाले 48 घंटों में प्रदेश का न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं है.