इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है और इसकी वजह से देश के कई राज्यों में इस समय बारिश और बर्फबारी का दौर चल रहा है. खासतौर पर हिमाचल प्रदेश के तमाम जिलों में तेज बर्फबारी और बारिश हो रही है. 21 फरवरी को ज्यादातर देश में मौसम साफ रहने वाला है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, बिहार तक और राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत तमाम दक्षिण भारतीय राज्यों तक मौसम साफ बना रहेगा. मौसम विभाग की तरफ से किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.