मध्य और पूर्वी भारत में कई जगह आंधी तूफान और बारिश आफत मचा रही है. प्री -मॉनसून सीजन में भारत के दक्षिण में हिन्द महासागर पर ट्रॉपिकल ड्रिपेशन बन रहा है. प्रशांत महासागर से भी बंगाल की खाड़ी की तरफ आर्द्र हवाएं आने वाली हैं. इस वीडियो में जानें अगले 10 दिन के मौसम का हाल. मौसम के जानकार देवेंद्र त्रिपाठी बता रहे हैं कहां है बारिश का अलर्ट और कहां गर्मी का कहर रहेगा.