आज हम आपको बता रहे हैं कि देश भर में अगले 24 घंटे मौसम कैसे रहेगा. IMD ने देश भर के लिए मौसम का अपडेट जारी कर दिया है. IMD के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में श्रीलंका तट के पास एक कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है, जिसके असर से तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.