देश के मैदानी इलाकों में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी सुबह और शाम की ठंड है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो जल्दी ही न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी जिससे ठंड की दस्तक हो जाएगी. अनुमान लगाया है कि अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत में रात के तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.