उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन दिनों कोहरे, धुंध और कपकपाती ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है. पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में भी पिछले दिनों ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फवारी के बाद कड़ाके की ठंड और ज्यादा बढ़ गई है. कड़ाके की इस सर्दी से सूबे का मंडी जिला भी अछूता नहीं रहा है. हालांकि दिन में धूप खिलने से लोगों को इस ठंड से राहत जरूर मिल रही है, लेकिन सुबह-शाम धुंध और कोहरा पड़ने से कड़ाके की सर्दी ने लोगों के जीवन पर खासा असर डाला है. कोहरे और धुंध के कारण जहां वाहन चालकों को कई दिकतों का सामना करना पड़ रहा है.