IMD का अपडेट, हिमाचल में 6 जनवरी तक शीतलहर का येलो अलर्ट
किसान तक
Noida,
Jan 03, 2026,
Updated Jan 03, 2026, 4:21 PM IST
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों में बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. कोकसर में सबसे ज़्यादा 10.1 सेंटीमीटर बारिश हुई जबकि शिलारू में 2 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई, जोत, कुफरी, केलांग और नारकंडा में भी बर्फबारी हुई.