दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. इन दिनों देशभर में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. भारी बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.