उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल लिया है. यूपी में भी मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है. 25-26 जनवरी के बीच कई जिलों में ओलावृषि का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए किसानों को किस तरह की सावधानी बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के तमाम इलाकों में गरज बरस के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की थी. विभाग के अनुसार हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के असर को देखते हुए उप्र में मौसम का मिजाज अगले 72 घंटों तक बदला रहेगा.