देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली में रह-रह कर बारिश हो रही है. आज यानी 26 जुलाई को सुबह की शुरुआत ही बारिश से हुई है. कई जगहों पर भारी बारिश के कारण पानी भर गया है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां बारिश से हालात खराब है. मुंबई में देर रात से लगातार बारिश हो रही है.