उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में अब आसमान साफ दिखाई दे रहा है. हालांकि, कई क्षेत्रों में मॉनसून अभी भी सक्रिय है, जहां अगले कुछ दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने अगले कुछ दिनों में तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, मराठवाड़ा, असम, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई क्षेत्रों और राज्यों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है.