भारत के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं और बाढ़ के हालात बने हुए हैं. वहीं कुछ राज्यों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. मौसम विभाग ने 6 अगस्त को महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.