देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है. पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. वहीं मैदानी इलाकों में भी मूसलाधार बारिश होने से नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने 12 अगस्त को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, राजस्थान और केरल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.