अगले दो दिनों में असम, मेघालय और त्रिपुरा में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश की अलग-अलग घटनाएं होने की आशंका है. इन मौसमी बदलावों से काफी व्यवधान पैदा होने की आशंका जताई गई है, जिससे संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे मौसम के पूर्वानुमानों से अपडेट रहें और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें.