भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में छिटपुट से लेकर अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना है. इस सप्ताह के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है.