उत्तर प्रदेश में भी मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। कई इलाकों में बेमौसम बारिश और झोंकेदार हवाओं ने लोगों को तपती गर्मी से राहत दी है. आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं. इधर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी तेज बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की गई है.