सितंबर की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने भी बादल नॉनस्टॉप बरसेंगे. दरअसल इस बार सितंबर में जमकर बारिश होने वाली है. इस बारे में IMD यानी भारत मौसम विभाग ने बड़ा अनुमान जताया है जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली और पंजाब समेत कई राज्यों में बाढ़ का खतरा है. पहाड़ से मैदान तक मॉनसून की रफ्तार रुक नहीं रही है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में बरसात नॉन स्टॉप जारी है. मौसम विभाग ने सितंबर यानी इस महीने महीने के लिए मौसम का अनुमान जारी किया है.