मॉनसून ने ले लिया है यू-टर्न, और अब अगले 10 दिनों तक कई राज्यों में आसमान से कहर बरसने वाला है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. कहां-कहां होगी धुआंधार बारिश और किन इलाकों में हो सकता है जलजमाव. जानें अगले कुछ दिनों के दौरान कहां होगी बारिश किन जगहों के लिए जारी किया गया है अलर्ट..