मौसम विभाग ने गुजरात, पंजाब सहित यूपी और हरियाणा में भारी बारिश के आसार जताए हैं. इसमें कहा गया है कि डीप डिप्रेशन फ़िलहाल गुजरात में है, लेकिन यह पाकिस्तान की ओर मुड़ जाएगा. इसके बाद सौराष्ट्र, कच्छ और उतरी गुजरात पर दबाव कम हो जाएगा. इससे बारिश में कमी आएगी. गुजरात में बुधवार तक के लिए बारिश का रेड अलर्ट था लेकिन गुरुवार से ऑरेंज अलर्ट रहेगा. यानी बारिश की मात्रा में कमी दर्ज की जा सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि गुजरात में गुरुवार से ऑरेंज अलर्ट और फिर येलो अलर्ट की स्तिथि रहेगी.