मौसम विभाग ने आज देश के कुछ हिस्सों में बहुत तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें सौराष्ट्र, कच्छ, उत्तराखंड, कर्नाटक, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल हैं. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए मैप में देखा जा सकता है कि देश के अधिकतर इलाकों में हल्की बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि कुछ हिस्सों को तेज बारिश के अलर्ट के साथ ऑरेंज रंग में दिखाया गया है.