अगर आप गर्मी से परेशान होकर पहाड़ों का रुख करने की सोच रहे हैं तो हम यहां आपको बता रहे हैं हिमाचल के पहाड़ों का हाल. हिमाचल प्रदेश में भी अप्रैल लोगों के पसीने छुड़ा रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में हीट वेव दर्ज की जा रही है. शिमला से केलांग तक तापमान में 7 डिग्री तक उछाल दर्ज किया जा रहा है. इसके चलते लोगों को अचानक बढ़ी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 9 से 12 अप्रैल तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान जताया है. बारिश होने से जहां गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. जानते हैं शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा से कि क्या रहेगा आने वाले दिनों में यहां मौसम का हाल.