उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड रही है। यहां शीतलहर को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया जा चुका है. मौसम विभाग की माने तो अभी राज्य में ठंड का सितम जारी रहेगा. 19 जनवरी को राज्य में कई जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पूर्वांचल में लगातार पूरबा हवाएं चल रही हैं. हवाओं के असर के कारण कोहरा गायब हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 19 जनवरी तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर घना कोहरा और ठंड रहने की संभावना है.