देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के साथ ठंड और कोहरे का असर बढ़ने की संभावना है. वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है, वहीं सुबह और रात के समय घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए शीतलहर की चेतावनी भी जारी की है.