देश के कई राज्यों में शीतलहर घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. खासतौर पर उत्तर भारत में ठंड का असर और तेज हो गया है, जिससे सुबह और रात के समय दृश्यता कम हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है, और कल भी कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है और कई राज्यों में घना कोहरा छाया रह सकता है.