उत्तर भारत में ठंड का स्वरूप अब धीरे-धीरे बदलता नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर चलने की संभावना नहीं है. हालांकि, घने कोहरे का असर अभी बना रहेगा और पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम सक्रिय रहेगा. अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 18 जनवरी तक कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है, जबकि 22 जनवरी तक कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा जारी रह सकता है. उत्तर प्रदेश में 19 जनवरी तक घना कोहरा और 20 जनवरी तक कुछ इलाकों में कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. जम्मू संभाग और उत्तराखंड में 19 जनवरी तक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 23 जनवरी तक, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल में 19 जनवरी तक, बिहार में 21 जनवरी तक और असम-मेघालय में 18 जनवरी तक कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.