देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और बर्फबारी का दौर तेज होने वाला है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर भारत से लेकर मध्य और दक्षिण भारत तक अगले कुछ दिनों में मौसम की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी रह सकती है. खासतौर पर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में घना से बेहद घना कोहरा और ठंडे दिन लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.