देश के कई राज्यों में कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. रात और सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की वजह से दृश्यता काफी कम हो रही है. इसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ रहा है. वहीं खेतों में खड़ी फसलों पर नमी बढ़ने से किसानों को नुकसान की आशंका सता रही है, खासकर रबी की फसलों पर इसका असर पड़ सकता है और कल भी कई राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, तो आइए विस्तार से जानते हैं कि कल यानी 20 दिसंबर को किन किन राज्यों के लिए कौन कौन सा अलर्ट जारी किया गया है.