देश के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों और पूर्वी भारत तक घना से बहुत घना कोहरा, शीतलहर और ठंडे से बेहद ठंडे दिन जैसी परिस्थितियां आने वाले कई दिनों तक बनी रह सकती हैं.