देश के कई हिस्सों में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक आने वाले दिनों में घना से बहुत घना कोहरा, शीतलहर और ठंडे दिन जैसी स्थितियां बनी रह सकती हैं. IMD के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक घने से बहुत घना कोहरा रह सकता है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी तक रात और सुबह के घंटों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की बहुत ज़्यादा संभावना है. इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में आज रात और सुबह के समय कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने के भी आसार हैं.