देश के अधिकतर हिस्सों में मौसम का असर अब आने वाले दिनों में और तेज होने वाला है. मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कई राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा होने वाला है. इसके साथ ही शीतलहर और ठंडे दिन जैसी परिस्थितियां बने रहने की भी संभावनाएं बन रही हैं. 28 से 30 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और 28 दिसंबर को झारखंड के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की बहुत ज़्यादा संभावना है. IMD ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को 30 दिसंबर, 2025 से प्रभावित कर सकता है.