सर्द पछुआ हवा के कारण पटना समेत प्रदेश के अधिसंख्य भाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घना कोहरा भी छा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 21 जनवरी अर्थात अगले चार दिनों तक भीषण ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है.इस दौरान घना कोहरा व शीत दिवस को लेकर चेतावनी जारी की गई है. पटना सहित अधिकांश भागों में जम्मू जैसे हालात हो गए हैं. बुधवार को दरभंगा एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी 12 फ्लाइट रद्द रहीं.