उत्तर भारत के कई राज्यों में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. इस भीषण गर्मी को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में लगातार लू चल रही है. आईएमडी का अनुमान है कि इन राज्यों में मौसम की यह स्थिति अगले एक से दो दिनों तक बनी रह सकती है. इस दौरान इन राज्यों का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेलस्यिस तक पहुंचने की संभावना है.