उत्तर भारत में अब मानसून कमजोर हो रहा है, लेकिन इस बार इसकी वापसी में देरी हो रही है. दक्षिण-पश्चिम मानसून राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों से लौट चुका है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश कम हो गई है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बनने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है.