राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव देखने को मिला. राज्य में बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई. मौसम विभाग का कहना है कि पटना में 1-2 दिन कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि 8 फरवरी से मौसम साफ होने लगेगा. मौसम विभाग की मानें तो बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भाग में अगले तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट आने से ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है.