IMD ने देश भर के लिए मौसम का अपडेट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने देश में अगले 24 घंटों के मौसम को लेकर अपडेट जारी कर दिया है. इसके अनुसार, राजस्थान के कुछ हिस्सों समेत 9 से 11 नवंबर के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में शीतलहर चलने की संभावना बन रही है. 4-5 दिनों के दौरान दक्षिण हरियाणा और उत्तर-पश्चिम भारत और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के कुछ मैदानी इलाकों में रात का तापमान सामान्य से लगभग 2-4°C कम रहेगा. 9, 12 और 13 नवंबर के दौरान तमिलनाडु में और 9 और 10 नवंबर को केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.