देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी के साथ बर्फीले तूफान की आशंका है, जबकि उत्तर और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में घना से बेहद घना कोहरा और ठंड लोगों की परेशानी बढ़ाएगा. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी के साथ स्नोस्टॉर्म की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो झोंकों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. बर्फ गिरने के कारण दृश्यता 400 मीटर से भी कम हो सकती है.