ठंड शुरू होते ही अलाव के सहारे लोग, जानिए फसलों को नुकसान या फायदा?
किसान तक
Noida,
Nov 29, 2025,
Updated Nov 29, 2025, 4:15 PM IST
राजस्थान के चुरू में कड़ाके की सर्दी जारी है और तापमान 5 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है. ठंड का असर किसानों, फसलों और पशुओं पर स्पष्ट दिख रहा है. लोग अलाव और चाय की दुकानों पर जमा हो रहे हैं. माना जा रहा है कि तापमान इस बार माइनस तक जा सकता है.