बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मौसम विभाग ने तीन अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी राज्य के कई हिस्सों के लिए दी गई है. खासतौर पर उत्तर बिहार में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी सावधानियाँ बरतने की अपील की है.