देशभर के मौसम को लेकर बड़ी खबर.....मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का ताजा अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में आज हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान (IMD) के अनुसार, आसमान में बादल रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 17 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं.