चूरू में उत्तरी बर्फीली हवाओं के चलते कड़ाके की ठंड और पाले का असर देखने को मिल रहा है. गर्मियों में आग का गोला कहलाने वाला चूरू, सर्दियों में बर्फ का गोला बन गया है.भीषण सर्दी के कारण खेतों में पानी जमकर बर्फ की परत में बदल गया है. फसलों पर जमी बर्फ से किसान चिंतित हैं. आम जनजीवन भी ठंड से बुरी तरह प्रभावित हो गया है.