बद्रीनाथ धाम में दिन प्रतिदिन जबरदस्त ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. यहां बर्फीली हवाएं जीना मुहाल पर रही है तो पानी की बूंद बूंद जमकर पाले में तब्दील हो गई है. धाम में स्थित शेषनेत्र झील, ऋषिगंगा के बहते झरने, ऋषिगंगा का बहता पानी, रास्तों में गिरता पानी अब पुरी तरह जमना शुरू हो गया है.