Assam Floods में भारी तबाही, कई लोग बेघर, लाखों लोग हुए प्रभावित तस्वीरें पूर्वोत्तर राज्य असम की है. जहां भारी बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. जहां तक नजर जाएगी बस पानी ही पानी है. ये फर्क करना मुश्किल हो गया है कि गांव की सरहद किधर है और नदी का दूसरा किनारा कहां है... सड़क, रास्ते, पगडंडियां सब सैलाब में डूब चुकी हैं. बाढ़ का कहर ऐसा है कि लोगों के घर तक टूट गए हैं, उनके पास अपना आसियाना भी नहीं बचा है.