उत्तर भारत में मौसम की आंखमिचौली का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसका सबसे ज्यादा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. बीते दो महीनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई करने में बसंत पंचमी के बाद तापमान में हुआ इजाफा कारगर साबित होने से पहले ही मंगलवार को एक बार फिर यूपी के तमाम इलाकों में Thunderstorm, Rain और ओलावृष्टि की मार किसानों पर पड़ गई. इसके दायरे में कानपुर और बुंदेलखंड के तमाम जिले आ गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को अचानक मौसम ने करवट ली. इसके फलस्वरूप कानपुर नगर और कानपुर देहात के अलावा बुंदेलखंड में महोबा, हमीरपुर, बांदा और जालौन जिले के तमाम इलाकों में बारिश एवं ओलावृष्टि हुई है.
यूपी सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Bundelkhand के तमाम इलाकों में मौसम का मिजाज मंगलवार को बिगड़ गया. इसके तहत हमीरपुर, बांदा एव जालौन के तमाम इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. जालौन में जिला मुख्यालय उरई समेत कई क्षेत्रों में शाम चार बजे तेज आंधी के साथ अचानक बारिश शुरू हो गई. इस दौरान करीब 20 मिनट ओलावृष्टि भी हुई. इसके साथ आधे घंटे तक तेज बारिश हुई.
ये भी पढ़ें, Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बदला मौसम, पहाड़ी इलाकों में भी हुई बर्फबारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओलावृष्टि का असर कानपुर और बुंदेलखंड के अलावा आगरा जिले तक में देखने को मिला है. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि आगरा के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को देर शाम तेज बारिश होने के साथ ओले गिरने की खबर है.
वहीं हमीरपुर जिले में मौसम खराब होने वाले इलाकों में जिले के सुमेरपुर, मौदहा, कुरारा और मुस्करा ब्लॉक शामिल हैं. जिलाधिकारी ने इन ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को स्थिति का जायजा ले कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. ओलावृष्टि से Crop Damage का आकलन करने के लिए जिला प्रशासन ने किसानों से जिला प्रशासन को नुकसान की जानकारी देने के लिए कहा है.
इसके लिए सभी गांवों में मौजूद School Headmaster को कहा गया है कि वे ग्रामीणों को ओला और बारिश की वजह से फसल को हुए नुकसान की Compensation पाने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करने को कहें. इसके लिए यूपी सरकार की ओर से Crop Insurance Toll Free Number 18008896868 जारी किया गया है. जिन किसानों की फसलों को खराब मौसम से नुकसान हुआ है, वे 24 घंटे के भीतर इस नंबर पर कॉल करके जिला प्रशासन को जानकारी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी, पड़ेंगे ओले
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक मौसम का मिजाज यूं ही बिगड़ा रहेगा. इसे देखते हुए विभाग ने आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. विभाग ने पूर्वांचल के जिलों में ओलावृष्टि होने और बुंदेलखंड सहित दो दर्जन जिलों में तेज आंधी और वज्रपात की चेतावनी जारी की है.
जिन जिलों में ओलावृष्टि की Orange Warning जारी की गई है उनमें प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली और संतरविदास नगर शामिल हैं. इसके अलावा आंधी और वज्रपात की Yellow Warning वाले जिलों में आजमगढ़, लखनऊ, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, गोरखपुर, आगरा, इटावा एवं फिरोजाबाद सहित कुल 35 जिले शामिल हैं. विभाग के मुताबिक 23 जनवरी से मौसम सामान्य होने की संभावना है.