लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक की भविष्यवाणी; यूपी में 20 नवंबर से पड़ेगी भीषण ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक की भविष्यवाणी; यूपी में 20 नवंबर से पड़ेगी भीषण ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Today: न्यूनतम तापमान के साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. लखीमपुर खीरी जिले में 21 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और 24 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है. लखनऊ में 14.8 डिग्री न्यूनतम और 30.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

यूपी के कई जिलों में कोहरे को लेकर जारी हुआ अलर्ट.यूपी के कई जिलों में कोहरे को लेकर जारी हुआ अलर्ट.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Nov 18, 2024,
  • Updated Nov 18, 2024, 7:37 AM IST

उत्तर प्रदेश में अब कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार हो जाइये. पछुआ हवाओं की वजह से प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. लखनऊ स्थित भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 20 नवंबर से तामपान में भारी गिरावट आएगी और ठंड तेजी से बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोहरा भी बढ़ता जा रहा है. शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा ठंड और कोहरा पड़ रहा है. वहीं, जैसे-जैसे दिसंबर महीना नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक नीचे आ चुका है. इसके कारण कुछ जिलों में ठीकठाक ठंड होने लगी है.

कैसा रहेगा मौसम?

मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि 18 नवंबर यानी सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रहेगा. हालांकि, इस अवधि में दोनों हिस्सों में कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहराका होने की संभावना जताई गई है. इसी तरह 19, 20 और 21 नवंबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में सुबह के समय कोहरा छा सकता है. इस दौरान मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं, 22 और 23 नवंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ ही कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.

लखनऊ में 14.8 डिग्री पहुंचा पारा

बता दें कि प्रदेश में पारा लगातार गिरता जा रहा है. दिन में भी धूप नरम पड़ने लगी है. नजीबाबाद में 12 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. साथ ही चुर्क में 12.6 डिग्री, अयोध्या में 13 डिग्री, कानपुर शहर में 13.2 डिग्री, बुलंदशहर में 14 डिग्री, गाजीपुर में 14 डिग्री, शाहजहांपुर में 14 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 14 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

न्यूनतम तापमान के साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. लखीमपुर खीरी जिले में 21 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और 24 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है. लखनऊ में 14.8 डिग्री न्यूनतम और 30.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

 

MORE NEWS

Read more!