उत्तर प्रदेश के मौसम ने अचानक से करवट ली है. ठंड के मौसम में अचानक गर्मी के बाद सोमवार को बारिश का सिलसिला शुरू हुआ. तेज ठंडी हवाओं के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजधानी लखनऊ सहित बाकी जनपदों में भी बारिश हुई. वहीं मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मिचौन्ग तूफान के असर के चलते बारिश होने की संभावना जताई गई है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना कम है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में हल्की बारिश के साथ-साथ ठंड में भी बढ़ोतरी होगी.
मिचौन्ग तूफान का असर यूपी की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में देखने को मिला. उत्तर प्रदेश में दिसंबर के महीने में सोमवार को रिकॉर्ड बारिश हुई. चक्रवाती दबाव के चलते राजधानी लखनऊ में देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. यह सिलसिला 20 घंटे तक चला और इस दौरान 20 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के केंद्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 7 दिसंबर तक भारी बारिश हो सकती है. वही अलग-अलग स्थान पर गरज के साथ बारिश की संभावना है .
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मिचौन्ग तूफान के चलते राजस्थान से मध्य प्रदेश की ओर आने वाले साइक्लोनिक सरकुलेशन का प्रभाव पश्चिमी यूपी पर दिखाई देगा. उत्तर प्रदेश के लखनऊ ,बाराबंकी ,उन्नाव ,कानपुर, बुंदेलखंड के ललितपुर ,झांसी, आगरा, इटावा समेत 20 जिलों में ठंडी हवाओं के साथ-साथ सोमवार को खूब बारिश हुई तो वहीं अगले 24 घंटे में भी तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी के पूर्वी हिस्से में 6 और 7 दिसंबर को कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ बौछार पड़ने की भी संभावना जताई गई है. वहीं राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें :World Soil Day: क्या है वर्ल्ड सॉइल डे, थाइलैंड से क्या है इस खास दिन का नाता
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने के साथ ही मौसम साफ हो जाएगा. पछुआ हवा के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है. बंगाल खाड़ी में बने चक्रवर्ती तूफान मिचौन्ग के 5 दिसंबर के दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट को पार करने के बाद इसका प्रभाव 5 दिसंबर तक पूर्वी यूपी में दिखाई देगा. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने और हल्की सी मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. गोरखपुर से नोएडा के मौसम में बदलाव दिखाई देगा. नोएडा और गाजियाबाद के मौसम इस दौरान शुष्क रहने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते 7 दिसंबर तक मौसम में बदलाव दिखाई देगा. इसके बाद तापमान में गिरावट से ठंड में बढ़ोतरी होगी. वहीं पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में गाना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों में ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर ,चित्रकूट, कौशांबी ,प्रतापगढ़ ,लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, मिर्जापुर ,वाराणसी ,गाजीपुर ,सोनभद्र और आसपास के इलाकों में बारिश की भी संभावना है.